जमशेदपुर : शहर के खड़ंगाझार घोड़ाबांधा का रहने वाला प्लस टू का छात्र संदीप कुमार (18) 11 जनवरी से लापता हो गया है. उसके अचानक से लापता होने की जानकारी परिवार के लोगों ने थाने में भी दी है. समाचार लिखे जाने तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है. उसके लापता होने के बाद से परिवार के लोग भी खासा परेशान हैं और खोज-बीन करने में लगे हुए हैं.
जेवीयर कॉलेज का है छात्र
संदीप के बारे में परिवार के लोगों ने बताया कि वह मुसाबनी के जेवीयर कॉलेज में प्लस की पढ़ाई कर रहा था. उसके पिता टाटा मोटर्स के कर्मचारी हैं. 11 जनवरी की शाम 4.30 बजे से वह लापता है. उसके लापता होने के बारे में परिवार के लोग कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. लापता होने के दिन से ही पिवार के लोग सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन कर रहे हैं. उसके दोस्तों ने भी घटना के बारे में कुछ नहीं बताया. इधर पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद उसकी खोजबीन की जा रही है.