जमशेदपुर : तीन माह से उद्घाटन की बाट जोह रहा टाटा-बादामपहाड़ ट्रेन का शुक्रवार को पीएम मोदी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन से 2 मार्च से शुरू हो रही है. इसके बाद ट्रेन रोजाना चलेगी. टाटा-बादामपहाड़ स्टेशन के बीच एक नई ट्रेन की शुरूआत होने से इस रेलखंड पर यात्रा करनेवाले यात्रियों में हर्ष देखा जा रहे है.
टाटा-बादामपहाड़ ट्रेन की बात करें तो रोजाना शाम के 6 बजे टाटानगर स्टेशन से खुलेगी. इसके बाद यह ट्रेन रात के 9 बजकर 5 मिनट पर बादामपहाड़ स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह से वापसी के क्रम में यह ट्रेन बादामपहाड़ स्टेशन से रात के 9.15 बजे खुलेगी और टाटानगर स्टेशन पर रात के 11.30 बजे पहुंचेगी. शुक्रवार को उद्घाटन के बाद यह ट्रेन ट्रॉयल के रूप में बादामपहाड़ जाएगी और वापस भी आएगी.
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव
ट्रेन का ठहराव मुख्य रूप से टाटानगर स्टेशन से खुलने के बाद हल्दीपोखर स्टेशन, सिदिरसाई हाल्ट, बहलदा रोड स्टेशन, आंवलाझरी, गोरुमहिसानी, रायरंगरपुर, कुलडीहा, छानवा के बाद बादामपहाड़ स्टेशन पहुंचेगी.