जमशेदपुर : पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम से जमशेदपुर के नमन संस्था के सदस्य पहली बार मान की बात कार्यक्रम से प्रधानमंत्री से सीधे जुड़े. कार्यक्रम को लेकर नमन संस्था के द्वारा बड़ा स्क्रीन लगाया गया था. कार्यक्रम में पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा दास साहू, नमन संस्था के संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक और वीर नारी के अलावा संस्था के सदस्य उपस्थित थे.
राष्ट्रीय गौरव के लिए कुछ भी करने को तैयार
मान की बात कार्यक्रम के दौरान नमन संस्था के संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में नमन संस्था को जुड़ने का सौभाग्य दिया है. उनकी मां की पीड़ा को हमने देखा जो बड़ी घटना जम्मू कश्मीर में हुई है. हम जमशेदपुरवासी के मन में बहुत गुस्सा है और बहुत दुखी है. बहुत जल्द भारत सरकार ऐसी ताकतों को कुचलने का काम करेगी. हम राष्ट्रीय गौरव के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं.