जमशेदपुर।
जमशेदपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का उदभेदन किया है। पुलिस ने पक़ड़े गए बाइक चोर के निशानदेही पर अलग अलग जगह से 67 बाइक बरामद किया है। इसकी जानकारी जमशेदपुर के एस एसपी प्रभात कुमार ने कोवाली थाना में संवाददाता सम्मेलन कर दी हैं।
एस एस पी ने बताया कि हाल के दिनों बाइक चोरी की घटना में काफी वृद्धि हुई थी। उसे लेकर एसएसपी के निर्देश में पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान के क्रम में कवाली थाना में एक बाइक चोर के मामले में विकास पात्रों उर्फ विक्कू को गिरफ्तार किया। उसने स्वीकार किया कि वह कोवाली ढेमांग बाजार में एक बाइक की चोरी की थी। जिसे उसने बेच दिया। उसने स्वीकार किया कि हाल के दिनों ने उसने अपने साथियों के साथ मिलकर डुमरिया,पोटका , मुसाबनी,कोवाली, धाटशिला,एवं अन्य थाना क्षेत्रों में लगभग 40-50 बाइक की चोरी की थी। उन्होने बताया कि उसके बाद मुसाबनी डी एसपी के नेतृत्व में चार अलग अलग टीम का गठन का किया गया। टीम ने सींमावर्ती थाना क्षेत्र सहित कई थानाक्षेत्रों मे छापामारी कर करीब 67 बाइक को बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों से जानकारी मिली है कि वे लोग ग्रामीणों के पुराना बाइक बेचने का नाम पर चोरी के बाइक बेच दिया करते हैं।