जमशेदपुर।
जमशेदपुर पुलिस के हाथ दो नटवरलाल लगे हैं जो कभी पुलिस का बड़ा अधिकारी बन जाता है, तो कभी मंत्री का करीबी बंद कर लोगों को ठगने का काम करता है. दोनों में से एक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि दूसरा झारखंड के लातेहार का. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल, कई थानों का स्टांप- मुहर और कई बड़े- बड़े अधिकारियों का लेटर पैड सीसीटीवी कैमरे को निष्क्रिय करने का यंत्र वगैरह बरामद किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी वीरेंद्र राम ने बताया कि मंगलवार देर रात सिदगोड़ा थाना पुलिस को न्यू बारीडीह पार्क के पिछले गेट के समीप कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद थाना प्रभारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सूचना का सत्यापन किया गया. प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं त्यारित कार्रवाई हेतु थाना गश्ती दल को उक्त जगह पर भेजा गया. थाना गश्ती दल के पदाधिकारी द्वारा उक्त जगह पर पहुंच कर बताया गया, कि न्यू बारीडीह पार्क थाना सिदगोड़ा के पास दो पिकअप वैन एक काले रंग का स्कोर्पियो एक ऑटो एवं एक मोटरसाईकिल खड़ा था. यहां पर उपस्थित कुछ संदिग्ध व्यक्ति गाडी के अंदर एवं कुछ गाड़ी के बाहर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे तथा पुलिस का देख कर सभी संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे. थाना गश्ती दल एवं टैगो टाईगर मोबाईल के पदाधिकारी एवं जवान के द्वारा दो व्यक्तियों को खदेड़ कर न्यू बारीडीह पार्क, के पिछले गेट के पास सड़क पर मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया एवं बाकी व्यक्ति दो पिकअप वैन, एक काला रंग का स्कोर्पियों, एवं बोलेरो में सवार होकर भागने में सफल रहे. बारी- बारी से नाम पता पूछे जाने पर अपना- अपना नाम बदल बदल कर बता रहे थे. कड़ाई से पूछे जाने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम राज कुमार स्थायी पता जिला पटना बिहार थाना खजकला, वर्तमान पता नून सिटी चौरासिया भवन, राजीव पथ डिमना, दीपक कुमार के मकान में किरायेदार थाना ओलीडीह जिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर बताया, जबकि दूसरे ने अपना नाम मो. मुस्तकीम पता ओलेपाट, थाना बालूमाथ जिला लातेहार बताया. उन्होंने बताया कि पकड़ाये गए लोगों की जमातलाशी के दौरान एक अवैध देसी पिस्टल, मोबाईल, एक सफेद पीले रंग के झोला में कुछ मोहर एवं स्टैम्प एक 12 वोल्ट का बैटरी, एक 12 वोल्ट का डीसी कन्वर्टर एक मोबाइल सिग्नल जैमर, लोहे का सब्बल, पेचकस एवं पिलास बरामद किया गया. पकड़े गये अभियुक्त ने बताया कि बारीडीह थाना सिदगोड़ा स्थित बीएस क्वाटर नं- 218, ट्यूब बारीडीह के पीछे एक एक गोडाउन में पैसे एवं सोना चांदी लूट के लिए लगभग 10- 15 व्यक्ति जुटे थे. उन्होंने बताया कि इनका मुख्य पेशा फर्जीवाड़ा करना है. लोगों को सरकारी अधिकारी, मंत्री और नेता का भय दिखाकर जालसाजी करना है. बाकी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.