Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा, पोटका और कोवाली व आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस ने उद्भेदन किया है। इस मामले में कुल चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। इनकी निशानदेही पर चोरी के कई सामान भी बरामद हुए हैं। मामले का उद्भेदन करते हुए एसएसपी एम तमिल वाणन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण इलाकों में लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी। इसके मद्देनजर एक टीम का गठन किया गया, जिसके बाद में अपराधियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ के लिए छापामारी शुरू की गई। इस मामले में पुलिस ने चोर गिरोह के 4 सदस्यों की गिरफ्तारी की।
लगातार दुकानों को बना रहे थे निशाना
गिरफ्तार अपराधियों में कोवाली हल्दीपोखर निवासी मोहम्मद अफाउद्दीन उर्फ छोटे और मोहम्मद इस्लाम, बिहार के मुंगेर जिला निवासी विकास कुमार और जुगसलाई महतो पाड़ा का रहने वाला मोहम्मद फहीम आलम शामिल है। एसएसपी ने बताया कि 15-16 फरवरी की रात्रि में पोटका के कालिकापुर स्थित एक सरकारी शराब की दुकान का ताला काटकर अज्ञात चोरों द्वारा 40 पेटी शराब की चोरी कर ली गई थी। वही जादूगोड़ा के कुलडीहा में भी पिछले वर्ष दिसंबर माह में एक शराब दुकान का ताला काटकर लगभग एक लाख रुपये की शराब की चोरी की गई थी। वही चोरों ने पोटका में भी दबिश देते हुए 19 फरवरी की रात्रि में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोड़कर सामानों की चोरी कर ली थी। चोरों ने उसी दिन कोवाली के एक राशन दुकान से भी चोरी करने का असफल प्रयास किया था। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुसाबनी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार चारों अपराधी बेहद शातिर है, इनके खिलाफ अलग-अलग थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
स्कॉर्पियो से देते थे घटना को अंजाम
गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा चोरी की घटना में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी करने में प्रयुक्त की गई एक स्कॉर्पियो, एक बाइक एवं चोरी के शराब को बेचने से प्राप्त हुए कुल 21 हजार रूपये बरामद कर लिए हैं। सभी को शनिवार शाम पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।