जमशेदपुर : शहर में कोरोना से बचने के लिए लोग उपाय ढूंढ रहे है। सरकार से लेकर सभी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने में लगे हुए हैं। जिला पुलिस के जवान और अधिकारी कड़ी धूप में सरकार के द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का पालन कराने के लिए ई पास की जांच कर रहे हैं। लोगों को सतर्क कर रहे ताकि कोरोना संक्रमण से बचाओ हो सके। लोग तेज गर्मी में भी बिना काम का सड़क पर घूम रहे हैं। एमजीएम अस्पताल की बात करे तो गर्मी से बचने के लिए होमगार्ड जवान पानी से चहरे धोते नजर आए। आम आदमी शरीर को ठंडा रखने के लिए सड़क किनारे लगे डाब और गन्ना के जूस का सेवन कर रहे है। कुछ लोग तो पेड़ की छाया में अपने आपको गर्मी से बचाने में लगे है। एमजीएम के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण और गर्मी दोनों का ही लगभग बचाव के लिए एक ही प्रयास है। घरों में रहे और सुरक्षित रहे।