Jamshedpur : दलमा से सटे बोड़ाम थाना क्षेत्र के कोयरा गांव में भाकपा माओवादियों की गतिविधियां होने की सुचना मिलने के बाद जिला पुलिस ने क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी है। बुधवार को जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन ने पहाड़पुर पंचायत स्थित डागरडीह पिकेट पहुंचे। एसएसपी ने नक्सली गतिविधियों के विषय में पूरी जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीण एसपी नाथू राम मीणा, डीएसपी पटमदा सुमित कुमार मौजूद थे। पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान भी चलाया। इसमें चामटा पिकेट, डागरडीह पिकेट सहित बोड़ाम के जवान शामिल रहे। एसएसपी ने पुलिस बल को नक्सली गतिविधियों पर बारीकी से ध्यान रखते हुए चौकना रहने का निर्देश दिया। वही पटमदा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी अशोक राम के नेतृत्व में तुंगबुरु पिकेट के सहयोग से झुंझका, जामडीह, राजाबासा, सहित कई क्षेत्रों में एलआरपी किया गया। मालुम हो कि दलमा से सटे बोड़ाम थाना क्षेत्र के कोयरा गांव में सोमवार की शाम भाकपा माओवादियों के क्षेत्र में सक्रिय होने की सुचना पुलिस को मिली थी। सूत्रों के अनुसार दस्ते में एक करोड़ का इनामी नक्सली असीम मंडल उर्फ राकेश जी इस दस्ते में शामिल था। वैसे नक्सली प्रशांत बोस व उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों ने 22 से 25 नवंबर तक तीन दिन की बंद की घोषणा की है।