Ashok Kumar
जमशेदपुर : मनप्रीत पाल सिंह (22) हत्याकांड का नामजद आरोपी पुरण चौधरी 11 माह के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मामले में बाकी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था और सभी की जमानत भी हो चुकी है. घटना के बाद यह बताया जा रहा था कि वह मूल रूप से पंजाब का रहनेवाला है और वहीं पर चला गया है. 11 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस उसका सुराग तक नहीं ढूंढ पायी है. अब पुलिस का कहना है कि फिर से उसकी गिरफ्तार के लिये टीम बनायी गयी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : असली की बजाये नकली जेवर ले गये चोर
घर में घुसकर मारी गयी थी मनप्रीत को गोली
मनप्रीत पाल सिंह को 8 जून 2022 की शाम 4 बजे सिदगोड़ा के शिवसिंह बगान स्थित आवास पर घर में घुसकर गोली मारी गयी थी. घटना के बाद पुलिस ने राहुल सिंह, अक्षय सिंह, राहुल गुप्ता, गौरव गुप्ता और नवीन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. घटना में पुरण चौधरी अबतक फरार है. फरारी के दौरान वह अपने फेसबुक पर हथियार के साथ अपनी तस्वीर छोड़कर पुलिस को चुनौती देने से भी नहीं चुक रहा है. अब पुलिस पुरण के मोबाइल नंबर से उसका लोकेशन तलाश रही है.
कौन है पुरण चौधरी
पुरण चौधरी का नाम मनप्रीत पाल सिंह हत्याकांड में सुर्खियों में आया था. वह गोलमुरी टाटा लाइन का रहने वाला है. उसके खिलाफ पश्चिम बंगाल के आसनसोल में पुलिस पर फायरिंग करने और पुलिस हिरासत से फरार होने का मामला पहले से ही दर्ज है. उसे न तो बंगाल पुलिस खोज पायी है और न ही झारखंड की जमशेदपुर की पुलिस. दोनो राज्यों की पुलिस के लिये पुरण चौधरी पहेली बना हुआ है.
मनप्रीत पाल सिंह हत्याकांड में आया है सुर्खियों में
गोलमुरी टाटा लाइन का रहने वाला पुरण चौधरी का नाम सिदगोड़ा में 8 जून को हुई मनप्रीत पाल सिंह (22) की हत्या मामले सामने आया है. मनप्रीत की मां ने पुलिस से कहा था कि घटना में पुरण भी शामिल था, लेकिन जब पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था, तब एसएसपी ने साफ कहा था कि पुरण घटना में शामिल नहीं है, लेकिन जांच की जा रही है.
मुखे को भी दी थी जान से मारने की धमकी
पुरण चौधरी (8102418699 ) ने सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे को मोबाइल पर फोन कर जान से मार देने की धमकी दी थी. उसने घर के बाहर तीन बार फोन किया था और एक बार रात को घर पर भी फोन किया था. घटना के बाद मुखे ने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुये साकची थाने में पुरण चौधरी के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था. फिलहाल मुखे कदमा की एक महिला के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने के मामले में जेल में बंद है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हाइटेक हो गये हैं ट्रेनों में भीख मांगनेवाले, फिल्मी गीत गाकर यात्रियों का किस तरह से खींच रहें ध्यान, देखिए-VIDEO