ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर पुलिस को टीमवर्क से बराबर सफलता हाथ लग रही है. सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत भी नया नहीं हैं. वे इसके पहले ग्रामीण एसपी भी रह चुके हैं. वे शहर के अपराधियों की गतिविधियों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. एसएसपी किशोर कौशल नए हैं, लेकिन शहर में घटना के बाद सफलता जल्दी ही हाथ लग रही है.

इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : साकची में चचेरा साला की हत्या की योजना बना रहे थे बदमाश
चार हथियार के साथ गिरफ्तारी में भी टीमवर्क
जहां साकची से पुलिस ने 4 हथियारों के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया उसमें भी टीमवर्क ही सामने आया है. साकची पुलिस ने जब पकड़ाए तीनों बदमाशों से पूछताछ की तब पता चला कि टुकटुक गोविंदपुर इलाके का है. इसके बाद परसुडीह थानेदार को टीम में शामिल किया गया. टुकटुक के खिलाफ परसुडीह थाने में भी पहले से ही मामला दर्ज था.

नए हैं बागबेड़ा के थानेदार अखिलेश मंडल
बागबेड़ा के थानेदार की बात करें तो वे बिल्कुल ही नए हैं. इसके पहले तक वे साइबर थाने में ही अपनी सेवा दे रहे थे. बागबेड़ा पुलिस ने भी चोरी के मामले का उद्भेदन 24 घंटे के भीतर ही कर दिया और दो बदमाशों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा.
