Jamshedpur : गोविंदपुर के जोजोबेड़ा शिव मंदिर इलाके के निवासी जमीन कारोबारी ओमप्रकाश सिंह के घर पर बीती रात हवाई फायरिंग की गई। घटनास्थल की जांच में गोविंदपुर थाना की पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। वही घटना की सत्यता को सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। ओम प्रकाश सिंह का आरोप है कि पांच लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग की गई है। सागर कामत उर्फ बिट्टू कामत के विरुद्ध फायरिंग किए जाने की प्राथमिकी गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस को बताया घर के बाहर फायरिंग की आवाज सुनकर स्वजन बाहर निकले। देखा कुछ लोग भाग रहे है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। ओमप्रकाश और सागर के बीच पहले से रंजिश रही है। पुलिस ने फायरिंग मामले में सागर के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह घर पर नही मिला। उसके विरुद्ध पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज है। गौरतलब है। जमशेदपुर में जमीन की खरीद बिक्री के धंधे को लेकर आपराधिक वारदात हो रही है। मामला थाना तक पहुच रहा है।