जमशेदपुर : नए साल के दिन और ठीक उसके दिन पहले की रात किसी तरह की गतिविधियां नहीं हो इसके लिए पुलिस की नजर चप्पे-चप्पे पर है. सीसीटीवी कैमरे से जहां नजर रखी जाएगी वहीं पुलिस टीम भी ग्राउंड पर जाकर नजर रखेगी. इसके लिए एसएसपी किशोर कौशल ने सभी थानेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया है.

इसे भी पढ़ें : SARAIKELA : नए साल पर अलर्ट मोड पर है जिला पुलिस- एसपी
विशेष बाइक दस्ता को लगाया
नए साल को देखते हुए शहर में विशेष बाइक दस्ता को भी लगाने का काम किया गया है. वे सादे लिबास में रहेंगे. टाईगर मोबाइल को भी सतर्क किया गया है. नशाखोरी, अड्डेबाजी, छेड़खानी, सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग करने, ड्रंक ड्राइव करने , रफ ड्राइविंग करने व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने का काम किया जाएगा.
