जमशेदपुर : सोनारी आस्था हाईटेक सिटी बेस्टन ब्लॉक की रहने वाली ज्योति अग्रवाल उर्फ स्वीटी की हत्या के मामले में अब शक की सुई पति रवि अग्रवाल की तरफ ही जा रही है. पहले दिन तो रवि अग्रवाल ने जिस तरह की कहानी बतायी थी उसके हिसाब से ही पुलिस मामले को मानकर चल रही थी. घटना के ठीक दूसरे दिन स्वीटी के मायका पक्ष के लोगों ने पति रवि अग्रवाल पर ही हत्या का एफआईआर दर्ज करवाया है. इससे अब यह लगने लगा है कि कहीं पति ने ही तो स्वीटी को रास्ते से नहीं हटाया. मामले में पुलिस पति रवि अग्रवाल को जेल भी भेज सकती है.
इसे भी पढ़ें : कांदरबेड़ा में कारोबारी की पत्नी की हत्या को लेकर मारवाड़ी समाज में आक्रोश, चैंबर ने जमशेदपुर बंद करने की दी चेतावनी
घटनास्थल से लेकर होटल तक का सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
हत्या का एफआईआर होते ही पुलिस की ओर से घटनास्थल से लेकर पंजाब होटल तक के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. इससे यह भी साफ हो सकता है कि होटल में वे लोग कब पहुंचे थे और साथ में और कौन-कौन था.
