जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए एक नई पहल शुरू की है. इसके तहत शहर के विभिन्न सीमा क्षेत्रो में चेक पोस्ट का निर्माण कराया जाएगा. यह चेकपोस्ट अगले दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बनने पर किसी भी आपात स्थिति या आपराधिक वारदात के तुरंत बाद एक साथ पूरा शहर सील किया जा सकेगा. ताकि अपराधियों की घेराबंदी की जा सके. इसे लेकर जिले के एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश में जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी गई है. इतना ही नहीं कई जगहों पर चेकपोस्ट का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है.
इन क्षेत्रों में हो रहा निर्माण कार्य
इन पुलिस चेकपोस्ट का जिन जगहों पर निर्माण शुरू कर दिया गया है उसमें बिष्टुपुर खरकई ब्रिज, कदमा मेरिन ड्राइव, पारडीह चौक और गोविंदपुर अन्ना चौक शामिल है, जबकि कदमा टोल ब्रिज में निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है. इसके अलावा साकची मुख्य गोलचक्कर के समीप भी एक चेक पोस्ट का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए स्थल चिन्हित कर लिया गया है.
विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने में होगा कारगर : एसएसपी
इन चेकपोस्ट के माध्यम से किसी भी आपात स्थिति या आपराधिक गतिविधियों होने पर पूरे शहर को एक ही समय में सील किया जा सकेगा. इससे कोई भी ना शहर में प्रवेश कर पाएगा और ना ही कोई शहर से बाहर जा सकेगा. शहर में इस तरह की व्यवस्था अपराधियों को पकड़ने में काफी कारगर साबित होगा. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सभी चेकपोस्ट दो महीने में बनकर तैयार हो जाएंगे, जिससे शहर वासियों को काफी फायदा होगा.
इसे भी पढ़ें-Jharkhand : भीषण गर्मी और उमस को देखते हुए 17 जून तक बढ़ायी गई स्कूलों की छुट्टी