जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एक नयी पहल शुरू की है, जो चौक-चौराहों पर अड्डाबाजी रोकने के साथ असामाजिक तत्वों में भय पैदा करने में भी सहायक होगा. इसके तहत अब सभी थानों के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त करेंगे. इसे लेकर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने निर्देश जारी किया है. साथ बुधवार को सिटी एसपी के नेतृत्व में जिला पुलिस मुख्यालय से इस अभियान का शुरुआत भी हुई. वहां से पुलिस अधिकारी साकची गोलचक्कर पहुंचे, जहां सड़क किनारे बेतरतीब ढ़ग से ऑटो खड़ा करनेवाले चालकों को फटकार भी लगाई गई. मौके पर साकची थाना प्रभारी संजय कुमार के अलावा थाना के पुलिस बल मौजूद रहे.
यह कहा सिटी एसपी ने
सिटी एसपी ने बताया कि लोगों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव बढ़ाने और असामाजिक तत्वों में भय का माहौल पैदा करने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया जा रहा है. इसके तहत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सप्ताह में दो से तीन दिन एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल गश्त करेंगे. इसके लिए पहले से ही एक माह का समय-सारिणी एसपी कार्यालय से जारी कर दिया जाएगा. फिलहाल शहर के कुल 153 स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां पुलिस पैदल गश्त करेगी.
स्कूल-कॉलेज के आसपास होगी गश्ती
सिटी एसपी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पैदल गश्ती की परंपरा लगभग समाप्त हो चुकी है. अब इसे फिर से शुरू करते हुए रूटीन गश्त के अलावे इस पर विशेष रूप से जोर दिया जा रहा है. अड्डाबाजी वाले स्थल, संवेदनशील स्थानों के अलावे स्कूल-कॉलेज के आसपास थाना प्रभारी गश्त करेंगे. आमजन से भी फीडबैक मिलने पर उस इलाके में पुलिस पहुंचेगी और पैदल मार्च करेगी. थाना प्रभारी अपने-अपने इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने से लेकर अतिक्रमण हटाने तक की कार्रवाई करेंगे. इसके लिए संबंधित विभाग से भी मदद ली जायेगी.
इसे भी पढ़ें-Jharkhand politics : एनसीपी विधायक कमलेश सिंह ने हेमंत सरकार से वापस लिया समर्थन
देखिये-इनसाईड झारखंड न्यूज-https://www.youtube.com/watch?v=w0BmOhOi5bU