Home » Jamshedpur Police Success : मानगो में पुलिस जवान समेत दो की हत्या के मामले के वांछित अपराधी समेत 6 गिरफ्तार, डकैती की योजना बनाते पुलिस ने दबोचा, हथियार बरामद
Jamshedpur Police Success : मानगो में पुलिस जवान समेत दो की हत्या के मामले के वांछित अपराधी समेत 6 गिरफ्तार, डकैती की योजना बनाते पुलिस ने दबोचा, हथियार बरामद
जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस को अपराधियो के खिलाफ कार्रवाई में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने मुसाबनी के बेनाशोल में डकैती की योजना बनाते छह अपराधियो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. इसमें दो अपराधी मानगो में बीते 8 दिसंबर को पुलिस जवान समेत दो लोगों की हत्या के मामले में वांछित थे. यह जानकारी जमशदेपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी.
इन्हें किया गया गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आनेवालो में सरायकेला-खरसावां जिले के चौका का राजू तांती उर्फ भुवन तांती, आरआईटी का शत्रुधन हांसदा, मुसाबनी का भीम मुर्मू, आदित्यपुर का धीरेन महतो, कांड्रा का मुकेश कुमार और आरआईटी का राज महतो शामिल है. इनमें राजू तांती उर्फ भुवन तांती और शत्रुधन हांसदा बीते 8 दिसंबर को मानगो में पुलिस जवान और राजू शहजाद उर्फ टांडा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में शामिल था. राजू तांती पर मानगो थाना के अलावा मुसाबनी, चौका और तमाड़ थाना में 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि शत्रुघन हांसदा पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
हथियार समेत इन सामानों की हुई बरामदगी
पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, एक चापड़ और अन्य सामान बरामद किया है. इसमें चोरी का एक टन कॉपर और एल्मुनियम का तार और कटर शामिल है. इसके अलावा चोरी का समान ढ़ोने में प्रयुक्त किये गए 407 वाहन को भी जब्त किया गया है.
ऐसे हुई सबों की गिरफ्तारी
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि बीते शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुसाबनी थाना क्षेत्र के बेनाशोल गांव के स्वर्णरेखा नदी किनारे कुछ अपराधी हरवे हथियार के साथ जुटे हैं. वे डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. उसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. उस टीम ने वहां छापामारी की तो सभी अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे. उसी बीच 6 अपराधियों को पुलिस ने धर-दबोचा. तलाशी के क्रम में पुलिस ने उनके पास से हथियार और अन्य सामानों की बरामदगी की. पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि बीते 8 जनवरी को तालाडीह सुरदा क्षेत्र के डीवीसी पावर स्टेशन से कॉपर और एल्मुनियम तार की चोरी की गई थी. उसके बाद फिर 9 जनवरी को बेनाशोल में डकैती करने वाले थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.