जमशेदपुर।
एक बार फिर जमशेदपुर के ग्रामीण पुलिस को सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के फरार चल रहे रहे सदस्य परसुडीह के नामोटोला रहने वाले ब्रह्मानंद सामड उर्फ बापी सामड को गिरफ्तार किया है। उनके निशानदेही पर चोरी किए गए दस बाइक को पुलिस ने बरामद किया हैं।इसके अलावे करीब 53 मोबाइल के साथ अन्य समानों को चछ भी पुलिस ने बरामद किया गया है। इस सबंध में ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि बीते दिनों कोवाली पुलिस ने चोरी की 67 बाइक के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें एक नाबालिग समेत पांच लोग शामिल थे। सभी जमशेदपुर और आस-पास के इलाकों से बाइक की चोरी कर उसके इंजन और चेचिस नंबर से छेड़छाड़ कर बाइक को ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा सीमावर्ती इलाकों में 10 से 15 हजार रुपये में बेच देते थे। पूछताछ में ब्रह्मानंद का भी नाम सामने आया था जिसके बाद पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी
ब्रह्मानंद को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से चोरी की कई सामाने बरामद हुई है।फिलहाल ब्रह्मानंद को जेल भेज दिया गया।
छापामारी दल में ये थे शामिल
मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, जादूगोड़ा के इंसपेक्टर इंद्रदेव राम, जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनिल कुमार कुशवाहा, पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा, कोवाली थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास, मुसाबनी थाना प्रभारी राजा दिलावर, डुमरिया थाना प्रभारी विनोद टुडू, गुड़ाबंदा थाना प्रभारी प्रीनन, मुसाबनी के एसआइ रंजन कुमार पासवान, मुसाबनी के एसआइ सुरेंद्र कुमार महतो, अंकित कुमार, पोटका के एसआइ गौतम कुमार, अंकित कुमार, कोवाली के हवलदार देवान सोरेन, गृहरक्षक चालक अजय कुमार महतो आदि शामिल थे.