जमशेदपुर।
झारखंड एटीएस और पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस की टीम ने ने बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के लाल बाबा फाउंड्री के पास छापामारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए बदमाशों में सिदगोड़ा के भुइयांडीह के नंद नगर का रहने वाला राजू प्रसाद, बिरसानगर के साधुडेरा का राहुल कुमार यादव, बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती का जे राहुल और भुइयांडीह कानू भट्टा का रोहित भुइयां है. मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसएसपी प्रभात कुमार ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, 315 बोर का एक कारतूस और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि एटीएस को सूचना मिली थी कि जमशेदपुर में कुछ लोग किसी की हत्या करने के इरादे से घूम रहे हैं. उस पर एटीएस और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने लाल बाबा फाउंड्री के पास छापामारी की. टीम का नेतृत्व सिटी एसपी के विजय शंकर कर रहे थे, जबकि एएसपी सिटी सुधांशु जैन, बर्मामाइंस, बिरसानगर थानेदार समेत अन्य ने उन्हें धर दबोचा.
एसएसपी ने बताया कि मामले में पुलिस का अनुसन्धान जारी है. मोबाइल फोन से भी बहुत से साक्ष्य पुलिस को मिले हैं जिसपर काम हो रहा है. सभी अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी किसकी हत्या करना चाहते थे, फिलहाल एसएसपी ने इसका खुलासा नहीं किया. सभी आरोपियों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है.
छापामारी टीम में ये भी थे शामिल
टीम में बर्मामाइंस थाना प्रभारी अजय कुमार, बिरसानगर थानेदार प्रभात कुमार के अलावा सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार, संतोष कुमार चौबे, संजय कुमार यादव, विनय पांडे, सरोज कुमार मिश्रा, संजय कुमार यादव, धीरज सिंह और मुनि कुमार आदि शामिल थे.