जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा बस्ती में ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की हत्या के मामले में फरार आरोपी घनश्याम सिंह उर्फ रंजीत को पुलिस ने धर-दबोचा है. बता दें कि कांग्रेस नेता जितेन्द्र सिंह के भाई संतोष सिंह की बीते 19 जनवरी की रात करीब 8 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस दौरान संतोष सिंह अपनी भतीजी की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे थे. तभी हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर संतोष सिंह की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले के अधिकांश आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. (नीचे भी पढ़ें)
हालांकि, मामले का एक आरोपी घनश्याम सिंह उर्फ रंजीत फरार था. वह भी मानगो के गुरुद्वारा बस्ती रोड का ही रहनेवाला है. घटना को लेकर उस पर मानगो थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसे पुलिस ने आखिरकार धर-दबोचा है. साथ ही, पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि घनश्याम सिंह ने हत्या के दिन संतोष सिंह की रेकी की थी. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.