जमशेदपुर
टेल्को थाना अंतर्गत खड़ंगाझड़ स्थित क़्वार्टर संख्या एम/43/3 में गत 27 अगस्त की रात ताला तोड़कर सोने एवं चांदी के आभूषण की चोरी कर ली गई थी. इस कांड का उदभेदन करने के लिए एसएसपी ने सिटी एसपी के विजय शंकर के नेतृत्व में तीम का गठन किया गया था. उक्त टीम ने मामले से पर्दा उठाते हुए चोरी गए आभूषण को बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें चोरी के गहने खरीदने वाला सोनार भी शामिल है. शुक्रवार को एसएसपी ऑफिड में सिटी एसपी के विजय शंकर ने पत्रकारों को बताया कि टीम ने प्रोफेशनल ढंग से मामले का खुलासा किया है. जांच के क्रम में न्यू बस्ती निरुडीह थाना आरआईटी निवासी सुनील यादव उर्फ बिल्लर और बिरसानगर जोन नंबर दो डुंगरी टोला निवासी बादल देव को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने चोरी मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस टीम ने उनकी निशानदेही पर सितारामडेरा छायानगर में रहने वाले सोनार संजीव दत्ता उर्फ बोडो उर्फ कान्हू सोनार को गिरफ्तार किया गया. सोनार के घर से आभूषण को गलाकर बनाया गया लॉकेट भी बरामद किया गया. घर में चोरी करने वाले चोरों ने पुलिस को बताया की चोरी किये गए गहने सोनार को 25 हजार रूपये में बेचे थे. इसके अलावा आभूषण रखने वाले डिब्बा, चोरी करने में उपयोग किया गया ऑटो, चादर व ताला तोड़ने वाला औजार भी जब्त कर लिया है. चोर बिल्लर का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. छापामारी दल में टेल्को थाना प्रभारी रण विजय शर्मा, एसआई राजेंद्र कुंमार, प्रभात कुमार, अमिश कुमार, कुंदन चौधरी शामिल थे.