जमशेदपुर।
साकची थाना अन्तर्गत शाीतला मंदिर के पीछे रहने वाले पेपर कारोबारी अजय कुमार मोदी के घर में हुई करोड़ो की चोरी के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमे वादी का एक भाई भी शामिल है। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधकर्मियों में वादी का शैलेश मोदी सहित परवेज आलम अंसारी, रहमतुल्लाह उर्फ बटुक अंसारी, मोहम्मद अफरोज, निरंजन गौड़ और शेख इसराफिल शामिल हैं। पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से चोरी के किए रकम में से 7 लाख 70 हजार रुपया के अलावे चोरी के पैसे से खरीदे गए समान,6 मोबाइल फोन, एक हुडैई कार,दो बुलैट, एक स्कूटी और चांदी का सिक्का, बर्तन और पूजा का समान, भी बरामद किया हैं। इसके अलावे पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की घटना में प्रयुक्त कटर, एक लोहे का बड़ा सब्बल, एक छोटा सब्बल, बांस की सीढ़ी बरामद किया है। सभी लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
लगातार चार दिन चोरो ने किया घऱ में प्रवेश किया
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में गुप्तचरों की सूचना एवं तकनीकी छानबीन के क्रम में पता चला कि कांड के वादी के भाई शैलेश मोदी ने ही घटना की साजिश रची थी। एसएसपी ने बताया कि अजय कुमार मोदी के सपरिवार के विदेश जाने के जानकारी वादी के भाई ने ही अपराधकर्मियों को दिया। उसके बाद सभी अपराधियों ने 30 सितबंर को रैकी कर एक अक्टूबर को घटना को अंजाम दिया। यही नही उसके बाद फिर वादी के भाई ने अपराधियों को बताया कि घर के काफी समान अभी भी बचे हैं।उसके बाद चोरो ने लगातार 3 अक्टुबर, 4 अक्टुबर और 5 अक्टुबर को फिर वादी के घर मे प्रवेश किया। और बाकी बचे समानों की भी चोरी कर ली ।