Jamshedpur : जमशेदपुर पुलिस के एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चाईबासा के लॉटरी माफिया सिकंदर यादव के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी परसुडीह थाना क्षेत्र से की गई है. पुलिस ने गिरफ्त में आये युवकों के पास से लॉटरी टिकट के अलावा 6 लाख 20 हजार रूपया बरामद किया है. पुलिस के हत्थे चढ़नेवाले लोगों में राजा लकड़ा और चामू सामाड उर्फ ततरा शामिल है.
यह है मामला
जिले के एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर परसुडीह पुलिस ने यह कार्रवाई की है. उन्हें सूचना मिली थी कि चाईबासा के लॉटरी माफिया सिकंदर यादव के दो गुर्गे साकची और गोलमुरी क्षेत्र से लॉटरी और बेचे गए लॉटरी टिकट के पैसे लेकर चाईबासा चारपहिया वाहन से जा रहे हैं. उसके बाद एएसपी के निर्देश पर परसुडीह पुलिस ने थाना गेट के सामने वाहन चेकिंग के दौरान एक चारपहिया वाहन को रोका, जांच के क्रम में उस वाहन से 6 लाख बीस हजार रूपया और लॉटरी के टिकट बरामद किये गये. (नीचे भी पढ़ें)
पूछताछ के दौरान युवकों ने अपना नाम राजा लकड़ा और चामू सामाड उर्फ ततरा बताया. परसुडीह थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने बताया ये लोग सिकंदर यादव के लिए लॉटरी चाईबासा से लॉटरी लाकर जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में बेचने और पैसा कलेक्शन का काम करता थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस अब सिकंदर यादव की तलाश में जुट गई है. इसके लिए छापेमारी भी की जा रही है. उसे पूर्व में पश्चिम सिंहभूम पुलिस लाखों रूपये के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.