जमशेदपुर।
बर्मामाइंस पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर हुई फायरिंग के मामले में दो आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करके गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है.
इसका खुलासा एएसपी एस जैन ने गुरुवार को गोलमुरी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में किया.
आरोपियों में कैरेज कॉलोनी फुटबॉल मैदान के पास रहने वाला बसंत उपाध्याय और आनंद कुमार शामिल है.
इस मामले में आरोपी रघुवीर पाठक, आजाद पॉल उर्फ बॉबी और सुमित कुमार सिंह को 3 अक्टूबर को ही परसुडीह पुलिस ने जेल भेजा है, जबकि कुणाल ने बर्मामाइंस थाना में सरेंडर कर दिया था.
इधर, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी बसंत अपने घर आया हुआ है.
इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और छापेमारी की. पुलिस को देख बसंत भागने लगा पर पुलिस ने उसे खदेड़कर फुटबॉल मैदान के पास पकड़ लिया.
बसंत 2019 में लक्की सिंह हत्याकांड में आरोपी था पर न्यायलय ने उसे साक्ष्य के आभाव में बरी कर दिया था.
23 जून और 10 जुलाई को हुई थी फायरिंग
एएसपी जैन ने बताया कि मनोज दास पर 23 जून को डनलप मैदान में बसंत उपाध्याय ने फायरिंग की थी.
घटना के दिन पिस्टल लॉक होने के कारण गोली मिस फायर हुई थी. इसके बाद 10 जुलाई को अजीत गुप्ता पर आनंद कुमार ने फायरिंग की थी.
घटना के बाद छापेमारी के दौरान सबसे पहले पुलिस ने बसंत को गिरफ्तार किया था.
उसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आनंद को गिरफ्तार किया.
दोनों चला रहा थे अलग गिरोह
पुलिस का कहना है कि बसंत और आनंद की ओर से अपना खुद का गिरोह चलाया जा रहा था.
पुलिस को इसकी जानकारी पहले ही मिल गयी थी.
घटना के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे. उसके घर पर आने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर-दबोचा.
छापामारी में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में एसआइ विकास कुमार, राजेंद्र सिंकू, एएसआइ बिट्टू टुडू, हवलदार ईश्वरी यादव, आरक्षी मुन्ना कुमार, शशि शेखर आदि शामिल थे.