जमशेदपुर।
जमशेदपुर की साकची पुलिस ने घरों में घुसकर चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में जुगसलाई निवासी कृष्णा शर्मा, देव नगर निवासी राजू शर्मा, शंकर नाग उर्फ काना, उत्तम प्रमाणिक और मो. राशिद शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 2.14 लाख रुपए और अन्य सामान बरामद किया है. साकची थाना में गुरुवार को एएसपी सुधांशु जैन ने इस बाबत खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि आरोपी कृष्णा अय्याशी करने और चार गर्लफ्रेंड की ख्वाहिश पूरा करने के लिए चोरी करने लगा. वह महंगे जूते और मोबाइल के अलावा महंगे कपड़ों का भी शौकिन है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने बीते दिनों साकची के एक डॉक्टर के घर भी घुसकर चोरी की थी. इसके अलावा उसने बीते दिनों साकची बाजार स्थित जगजीत क्लॉथ स्टोर में भी चोरी की थी. एएसपी सिटी सुधांशु जैन ने बताया कि चोरी में सीसीटीवी फुटेज बरामद किया गया था, जिससे चोर की पहचान कृष्णा शर्मा के रूप में की गई थी. गुप्त सूचना के आधार पर कृष्णा को नदी के पास से गिरफ्तार किया गया. कृष्णा की निशानदेही पर ने साथियों को भी गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि चोरी करने में कृष्णा शामिल होता था जबकि उत्तम पैसे को मैनेज करता था. अन्य साथी रेकी करते थे. सभी ऐसे घरों को टारगेट करते थे जिसका दरवाजा खुला रहता था. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बुरी आदतों के कारण परिवार वालों ने घर से निकाला तो हरिद्वार के एक प्रसिद्ध बाबा की शरण ली और फिर…
साकची में चोरी के मामले में पुलिस के हत्थे पहली बार चढ़ा जुगसलाई नया बाजार का कृष्णा भारद्वाज उर्फ कृष्णा शर्मा की बुरी हरकतों से तंग आकर माता-पिता ने उसे घर से निकालने के साथ-साथ जमीन जायदाद से भी दो माह पहले बेदखल कर दिया. इसके बाद वह हरिद्वार के एक प्रसिद्ध बाबा के यहां चेला के रूप में काम करता था. वह 10 दिनों पूर्व ही वहां से छुट्टी लेकर शहर आया था.
12 चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम
इंटर पास कृष्णा ने शहर में कुल 12 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. 12वीं घटना को अंजाम देने के बाद वह पकड़ा गया. पुलिस ने इस मामले में अभी तक सिर्फ पांच चोरी की घटनाओं का ही खुलासा किया है. मामले में साकची पुलिस ने कृष्णा के अलावा अन्य चार को भी गिरफ्तार किया है.
ब्राउन शुगर में खर्च करता था रोजाना 1000 रुपये
नशे की लत के कारण ही परिवार के लोगों ने उसे घर से निकाल दिया था. उसने पूछताछ में पुलिस का बताया है कि वह एक हजार रुपये सिर्फ ब्राउन शुगर में खर्च करता था. इसके अलावा भी वह अन्य तरह का नशा करता है.
इन्हें किया गया है गिरफ्तार
कृष्णा के अलावा गिरफ्तार लोगों में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के देवनगर का रहने वाला राजू शर्मा, साकची आमबगान झोपड़पट्टी का शंकर नाग उर्फ काना, बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गणेश नगर सिदो-कान्हो बस्ती का उत्तम प्रमाणिक और आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 2 का रहने वाला मो. राशिद उर्फ आशिफ शामिल है.
ये हुआ बरामद
गिरफ्तार पांचों के पास से पुलिस ने नकद 2.14 लाख रुपये, पांच मोबाइल पोन, छह पीस सलवार सूट का कपड़ा आदि बरामद किया है. गिरफ्तार लोगों में कृष्णा की बात करें तो वह पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया है.
इन मामले का हुआ उद्भेदन
पांचों की गिरफ्तारी के बाद साकची पुलिस ने चोरी की पांच घटनाओं को उद्भेदन किया है. इसमें से एक कपड़ा दुकान भी शामिल है. इसके अलावा डॉ. जयंत के घर से बैग की चोरी हो गयी थी. बैग में नकदी और जेवर आदि थे. साकची के अलावा बिष्टुपुर के तीन मामले का भी खुलासा पुलिस टीम ने किया है.
छापामारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में साकची थाना प्रभारी संजय कुमार, एसआइ योगेश यादव, एसआइ रेणुका किस्कू, दीपक कुमार मोर्य, रोहित कुमार, संतोष कुमार सेन के अलावा सशस्त्र बल शामिल थी. पुलिस का कहना है कि कृष्णा को छोड़कर बारी सभी के खिलाफ शहर के सीतारामडेरा, जुगसलाई, मानगो, साकची, कदमा थाने में कुल 10 अलग-अलग मामले दर्ज हैं.