जमशेदपुर : शहर के कदमा रामजनमनगर में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. इसकी सूचना बस्ती के लोग कई बार पुलिस को दे चुके थे. बावजूद पहल नहीं होने पर अंततः महिलाएं गोलबंद हो गईं और सड़क पर उतरकर आंदोलन किया. अंततः पुलिस पहुंची और कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही वहां पर पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है.
महिलाएं जब खुद ही सड़क पर उतर गयी थी तब पुलिस पहुंची थी. इसपर महिलाएं पुलिस पर भड़क गई थी. इसके बाद पुलिस ने अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने का काम किया. साथ ही कुछ कारोबारियों को पकड़ा भी है.
रामजनमनगर में तनाव
अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. लोगों को लग रहा है कि अब अवैध शराब कारोबारी उन्हें परेशान कर सकते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की वहां पर तैनाती कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि वहां की स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है.