जमशेदपुर :शहर के सिदगोड़ा शिवसिंह बगान निवासी मनप्रीत पाल सिंह हत्याकांड में आरोपी पुरन चौधरी के घर पर इस्तेहार चस्पा करने में पुलिस को पूरे 20 माह लग गए हैं. शनिवार को सिदगोड़ा पुलिस इस्तेहार लेकर गोलमुरी टाटा लाइन आवास पर पहुंची और इस्तेहार चस्पा किया.
पुलिस का कहना है कि पुरन चौधरी के घर की कुर्की 22 फरवरी के बाद कभी भी की जा सकती है. इस बीच अगर वह सरेंडर कर देता है तो ठीक है अन्यथा पुलिस मामले में कोर्ट के आदेश का तमिला करेगी.
8 जून 2022 को घर में घुसकर की गई थी हत्या
मनप्रीत पाल सिंह की हत्या उसके घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मारकर कर दी थी. घटना में पुरन का भी नाम है. 20 माह से वह फरार चल रहा है. वह इसके पहले 11 जून 2022 को गुरमुख सिंह मुखे को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है.
बार-बार उठती है गिरफ्तारी और हत्या की अफवाह
पुरन चौधरी की गिरफ्तारी और हत्या की अफवाह बार-बार उठती है. जानकार लोगों का कहना है कि उसे बचाने की कोशिश करनेवाले ही इस तरह की अफवाह उड़ाते हैं.
घटना से दहल गया था जमशेदपुर
दिन-दहाड़े घर में घुसकर गोली मारकर हत्या करने की घटना के बाद पूरा जमशेदपुर ही दहल गया था. मां के सामने ही मनप्रीत को गोली मारी गई थी. घटना के बाद सिख समाज के लोग सड़क पर उतर आए थे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. घटना के तीन दिनों के भीतर ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसके बाद मनप्रीत का अंतिम संस्कार किया गया था.