जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह का शार्प शूटर और बेहद करीबी हरीश सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया है, लेकिन अब पुलिस उसे रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दी है. हरीश के बहाने शहर की पुलिस उससे अखिलेश सिंह की भी फाइल खंगालने का काम करेगी.
हरीश सिंह को शहर की पुलिस ने चार सालों के अंतराल में दूसरी बार रविवार को जेल भेजा है. अब पुलिस रिमांड पर लेकर गैंगस्टर अखिलेश सिंह के साथियों की भी जानकारी लेगी जो उसके गैर हाजिरी में सारा काम देखते हैं.
रूप बदलकर देता है धोखा
हरीश सिंह अपना रूप बदलने में माहिर है. 6 जनवरी को जब वह राजगीर में पुलिस की गिरफ्त में आया था तब भी उसने अपना रूप बदल लिया था. सिर पर बिग लगाए हुए था. इसके पहले वह जमशेदपुर के सिविल कोर्ट में भी अधिवक्ता के भेष में पहुंचा था और गवाही देकर आसानी से पुलिस को चकमा देकर निकस गया था.
पुलिस भी एक पल के लिए खा गई थी धोखा
हरीश को जब पुलिस ने पहली बार राजगीर के होटल में देखा था तब एक पल के लिए धोखा खा गई थी, लेकिन साथ में जो मुखबिर था उसने उसकी पुख्ता पहचान कर ली थी. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
बिहार के भोजपुर का है मूल निवासी
हरीश सिंह बिहार के भोजपुर का मूल निवासी है. शहर की बात करें तो बर्मामाइंस इस्टप्लांट बस्ती में भी उसका मकान है. बर्मामाइंस में रहने के दौरान ही उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा था.
हत्या, आर्म्स एक्ट, रंगदारी, फायरिंग का है मामला दर्ज
हरीश के खिलाफ हत्या के अलावा आर्म्स एक्ट, रंगदारी, फायरिंग, धोखाधड़ी करने आदि का मामला शहर के कई थानों में 30 मामले दर्ज है. एक नया केस धोखाधड़ी का उसके खिलाफ रविवार को ही सीतारामडेरा थाने में दर्ज किया गया है.