जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह का करीबी कन्हैया सिंह को शहर की पुलिस कानपुर से गिरफ्तार कर शहर लाने के बाद उससे लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ करने के साथ-साथ पुलिस की अलग-अलग टीम संभावित जगहों पर छापेमारी भी कर रही है. उससे राज उगलवाने और सभी तरह की गतिविधियों को हासिल करने के बाद ही पुलिस जेल भेजेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो बड़ा हनुमान मंदिर में चोरी करते दो नाबालिग धराये
पुरूषोत्तम एक्सप्रेस का टिकट बरामद
कन्हैया सिंह के बारे में बताया गया कि वह कानपुर स्टेशन पर पुरूषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से पत्नी और बच्चों के साथ जानेवाला था. इस बीच ही पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. उसका भतिजा श्याम बाबू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कन्हैया सिंह का सुराग मिला था.
लूट और फायरिंग का दर्ज कराया गया था मामला
जुगसलाई थाने में एक जनवरी 2023 को फायरिंग करने का एक मामला थाने में दर्ज कराया गया था. इसी तरह से बागबेड़ा थाने में भी उसी दिन एक चाय बिक्रेता ने मुंह पर गर्म चाय फेंकने और नकद 4000 रुपये लूट लेने का मामला दर्ज कराया था. दोनों मामले में कन्हैया फरार चल रहा था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो बस स्टैंड पर छापा, 25 बोरा नशीला पदार्थ बरामद