जमशेदपुर : महापर्व छठ पर जिले की पुलिस मोबाइल की तरह अपना काम करेगी. किसी तरह की भी सूचना मिलते ही उन्हें घटनास्थल के लिए कूच कर जाना है. इस तरह का दिशा-निर्देश खुद एसएसपी किशोर कौशल की ओर से दिया गया है. जिले की पुलिस की मॉनिटरिंग सीसीआर में लगे सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी.
किसी तरह की भी सूचना छठ के दौरान मिलती है तब उसे तत्काल संबंधित थाने को पास कर दिया जाएगा. इसके बाद वहां की पुलिस तत्काल वहां पहुंचेगी और समस्या का समाधान करेगी.
खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे होंगे दुरुस्त
शहर के चौक-चौराहों पर लगे जो भी सीसीटीवी कैमरा खराब पड़ा हुआ है उसे तत्काल दुरुस्त करन के लिए कहा गया है. छठपर्व के दिन भीड़-भाड़ की स्थिति ज्यादा उत्पन्न होती है. इससे भी निबटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ लोकल थाने की पुलिस को आवश्यक टिप्स दिए गए हैं.
आम लोगों का भी सहयोग चाहिए- सएसपी
एसएसपी किशोर कौशल का कहना है कि छठ महापर्व को संपन्न कराने के लिए आम लोगों का भी सहयोग चाहिए. लोगों की मदद से ही किसी भी तरह का कार्य सफल किया जा सकता है. पुलिस लोगों के साथ है.