Home » Jamshedpur : सिदगोड़ा सूर्यधाम मंदिर को लेकर फिर गरमाया राजनीतिक माहौल, विधायक सरयू राय के स्पोर्टस हब बनाने के प्रस्ताव के खिलाफ मंदिर कमेटी का जोरदार विरोध-प्रदर्शन
Jamshedpur : सिदगोड़ा सूर्यधाम मंदिर को लेकर फिर गरमाया राजनीतिक माहौल, विधायक सरयू राय के स्पोर्टस हब बनाने के प्रस्ताव के खिलाफ मंदिर कमेटी का जोरदार विरोध-प्रदर्शन
जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम मंदिर को लेकर एकबार फिर शहर का राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है. पिछले दिनों मंदिर परिसर में क्षेत्र के विधायक सरयू राय द्वारा स्विमिंग पुल बनाये जाने और आगे मंदिर परिसर को स्पोर्टस हब बनाने के प्रस्ताव का अब विरोध जोर शोर से शुरू हो गया है. सोमवार को सूर्य मंदिर कमिटी की ओर से इसके खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गई. इस रैली में काफी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए. इसका नेतृत्व मंदिर कमेटी के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह और कमेटी के अध्यक्ष और जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व विधायक सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के करीबी माने जाने वाले भूपेन्द्र सिंह कर रहे थे. साकची स्थित आमबागान मैदान से यह रैली निकाली गई, जो जिला मुख्यालय पहूंचकर प्रदर्शन मे तब्दील हो गया. इस दौरान सभी ने हाथों मे भगवा झंडा लेकर प्रदर्शन किया. खासकर इस प्रदर्शन रैली मे बड़ी संख्या मे महिलाएं शामिल हुई. बता दें कि विधायक सरयू राय ने सूर्य धाम परिसर मे विगत दिनों स्विमिंग पुल का उद्घाटन किया था. आगे वहां स्पोर्ट्स हब बनाने का प्रस्ताव भी दिया गया है. इसी का विरोध मंदिर कमेटी एवं स्थानीय लोगों ने की.
आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : मंदिर कमेटी
इस मौके पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि सूर्य धाम आस्था का केंद्र है और आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इन्होने कहा कि जब से सरयू राय विधायक बने हैं, तब से लगातार वे सूर्यधाम के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब इसे क्षेत्र की जनता बर्दाश्त नहीं करेंगी. बहरहाल देखना होगा कि यह मामला आगे कौन सा मोड़ लेता है, लेकिन सूर्यधाम मंदिर को लेकर एकबार फिर जमशेदपुर का राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है इससे इंकार नहीं किया जा रहा है.