Home » Jamshedpur : डाक विभाग की लापरवाही : दिल्ली से चली बनारसी साड़ी शहर पहुँचते ही पुराने कपड़े में हुई तब्दील, आखिर क्या है पूरा मामला पढ़े इस खबर में
Jamshedpur : डाक विभाग की लापरवाही : दिल्ली से चली बनारसी साड़ी शहर पहुँचते ही पुराने कपड़े में हुई तब्दील, आखिर क्या है पूरा मामला पढ़े इस खबर में
Jamshedpur : भारतीय डाक विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दिल्ली से चली साड़ी जमशेदपुर पहुँचते ही पुराने कपड़े में तब्दील हो गई। इसकी शिकायत लेकर जब भुक्तभोगी डाक विभाग के अधिकारी के पास पहुंचे तो उन्होंने भी अपना पल्ला झाड़ लिया। इसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्यप्त है। शुक्रवार को भुक्तभोगी गंगा प्रसाद सिंह के साथ भाजपा नेता विकास सिंह मानगो पोस्ट ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन किया। इसके साथ ही मानगो थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। गंगा प्रसाद सिंह ने बताया कि उनके बेटे की शादी अगले माह होनी है। उनकी दिल्ली में रहने वाली उनकी बेटी ने अपने भाई के विवाह के लिए पांच कीमती बनारसी साड़ी लागत लगभग 20 हजार है उसे डाक विभाग से भेजा था। बेटी और दामाद ने दिल्ली के पोस्ट ऑफिस से 5 किलो 500 ग्राम का पैकेट जमशेदपुर के लिए तय सरकारी राशि जमा कर भेजा। पूरा परिवार उस पार्सल का ट्रैकिंग ऑनलाइन कर रहा था। जब मानगो पोस्ट ऑफिस में पैकेट पहुंचा तो गंगा प्रसाद सिंह बार-बार पोस्टमैन को पैकेट घर में डिलीवरी करने की बात कर रहे थे। तीन दिन तक जब पोस्टमैन घर में पैकेट डिलीवरी नहीं किया तो स्वयं गंगा प्रसाद सिंह पोस्ट ऑफिस पहुंचे और पैकेट को प्राप्त किया। 5 किलो 500 ग्राम का पैकेट 1 किलो 200 ग्राम का हो गया जब घर जाकर पैकेट खोला गया तो उसमें बनारसी साड़ियां गायब थी। उसके बदले रद्दी फटे पुराने घर पोछा लगाने वाला कपड़ा पैकेट में भरा हुआ था। गंगा प्रसाद सिंह ने मानगो पोस्ट ऑफिस में जाकर इसकी जानकारी दी तो पोस्टमास्टर ने उन्हें ऑनलाइन कंप्लेंन दर्ज कराने की हिदायत दी। इस दौरान उनके साथ बदसलूकी करते हुए उन्हें पोस्ट ऑफिस से बाहर कर दिया गया। अब पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है।