पोटका : पोटका में रामनवमी का विर्सजन जुलूस निकाले जाने के दौरान जुलूस में पथराव करने और सीओ की ओर से जुलूस को रोकने के विरोध में दूसरे दिन भी पोटका के हल्दीपोखर की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन हालात नियंत्रण में है. घटना के बाद ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत भी पहुंचे हुये हैं और स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं अखाड़ा कमेटी के लोग सीओ इम्तियाज अहमद को हटाने की मांग पर अड़े हुये हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला प्रशासन व अखाड़ा कमेटी की जिच में आखिर किसकी जीत हुई?
सांसद-विधायक ने किया हस्तक्षेप
पूरे मामले को लेकर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और पोटका विधायक संजीव सरदार शनिवार को मौके पर पहुंचे. इस दौरान अखाड़ा कमेटी के लोगों ने सांसद और विधायक को ज्ञापन सौंपा और पथराव करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही सीओ को भी हटाने की मांग की. बजरंग अखाड़ा कमेटी के लोगों का कहना है कि जुलूस को जबरन रोकने का काम करना ठीक नहीं है. सीओ पर एक विशेष समुदाय का पक्ष लेने का भी आरोप लगाया गया है. इधर खबर मिल रही है कि समाचार संकलन गये गये पत्रकारों के साथ भी गाली-गलौज की गयी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा में दो बेटी, पत्नी व ट्यूशन टीचर की हत्या में दीपक पर साबित हो गया दोष