Home » Jamshedpur-Potka Theft : शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण इलाकों में भी चोरों का आतंक, पोटका में दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
Jamshedpur-Potka Theft : शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण इलाकों में भी चोरों का आतंक, पोटका में दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
Jamshedpur : जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों की तरह शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में भी चोरों ने इन दिनों आतंक मचा रखा है. अभी गुरूवार की रात ही शहर के गोलमुरी थाना अंतर्गत टुइलाडुंगरी निवासी मधुसूदन जोशी के आवास में मात्र सवा घंटे में 15 लाख की चोरी की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने सनसनी सी फैला दी थी, वहीं, ताजा मामला जिले के ग्रामीण क्षेत्र पोटका के सरमंदा का है. यहां चोरों ने दिनहाड़े चोरी की घटा को अंजाम दिया और 14 हजार नकदी समेत जेवरात ले उड़ें. जिस घर में चोरी हुई उससे 200 मीटर की दूरी पर स्थित मृत्युंजय गोप के घर में सप्ताहभर पहले ही चोरी की घटना घट चुकी है. इससे चोरों के बढ़ते हौसले का अंदाजा लगाया जा सकता है. फिलहाल जिस घर को चोरों ने निशान बनाया, उसके निवासी संजय सरदार है. उन्होंने बताया कि उनकी मां और बहन डुमरिया गए हुए थे. (नीचे भी पढ़ें)
वे घर में अकेले थे, जिसके कारण खाना नहीं बन पा रहे थे. वह चाचा के यहां खाना खाने के लिए गये थे. करीब तीन घंटे बाद जब वापस घर लौटे तो घर का दरवाजा खुला हुआ पाया. भीतर जाने पर पता चला कि गोदरेज का लॉक तोड़कर 14 हजार नकद समेत एक लाख बीस हजार रुपए के गहने गायब हैं. इसमें सोने का चेन एवं चांदि के तीन कानबाली के अलावा कुछ अन्य सामान थे. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यहां बता दें कि जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भी इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार घट रही है. खासकर, गोलमुरी थाना क्षेत्र में बीते गुरूवार को मात्र सवा घंटे में 15 लाख की चोरी की घटना से स्तब्ध हैं. इसके अलावा भी हाल ही में चोरों ने कुछ ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.