जमशेदपुर : एसएसपी किशोर कौशल की ओर से चार इंसपेक्टरों को थाना प्रभारी बनाया है. इसमें से एक गोलमुरी पुलिस लाइन में अपनी सेवा दे रहे थे, जबकि एक सीसीआर में पदस्थापित थे. जबकि बर्मामाइंस थाना प्रभारी को कदमा का थाना प्रभारी बनाया गया है.
इंसपेक्टरों की कहां की गई है पोस्टिंग
टेल्को थाना प्रभारी इंसपेक्टर प्रशांत कुमार को बनाया गया है. वे पहले साकची सीसीआर में सेवारत थे. इसी तरह से गोलमुरी पुलिस लाइन में योगदान के रहे दिलीप कुमार यादव को बर्मामाइंस का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. आलोक कुमार दुबे को बर्मामाइंस से हटाकर कदमा का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. जबकि कदमा थाना प्रभारी संजय सुमन को गोलमुरी पुलिस लाइन में सेवा देने के लिए कहा गया है. एसएसपी की ओर से सभी नए थानेदारों को तत्काल पदभार ग्रहण करने को कहा गया है.