जमशेदपुर : अपने भाई प्रदीप सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए प्रवीर सिंह ने 2 परवरी को राजा सिंह की हत्या करवाई थी. मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त बाइक और स्कूटी को भी पुलिस ने बरामद किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में मलय, इंद्रजीत सिंह उर्फ इंदर, सुनिल ठाकुर, बलविंदर सिंह उर्फ गोलु बच्चा, आकाश उर्फ बाबा बच्चा और अभिषेक उर्फ लाढ़ शामिल है.
ब्राउन शुगर की बिक्री को लेकर भी था विवाद
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि राजा के साथ ब्राउन शुगर की बिक्री को लेकर भी विवाद चल रहा था. दोनों कारणों के कारण राजा को सभी ने मिलकर रास्ते से हटाया है.
मलय ने बाइक ठिकाने लगाया था
मामले में बताया जा रहा है कि घटना में प्रयुक्त बाइक को मलय ने ठिकाने लगाया था. इसी तरह से इंद्रजीत के सहयोग से एक कार किराए पर लेकर आरोपियों को दूसरे जगह पर शिफ्ट किया था.
2 फरवरी को गोली मारकर की गई थी हत्या
राजा की हत्या 2 फरवरी को दिन-दहाड़े गोली मारकर कर दी गई थी. घटना के समय ही साफ हो गया था कि बाइक पर सवार होकर चार बदमाश आए थे और राजा के सिर पर सटाकर गोली मारी थी. घटना के बाद उसे ईलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया था. यहां पर जांच के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. अभी पुलिस मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.