जमशेदपुर : बर्मामाइन्स ईस्टप्लांट बस्ती सूर्य मंदिर प्रांगण में यज्ञशाला एवं प्रवेश द्वार निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं यजमान के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य महाबीर मुर्मू मौजूद थे। भूमि पूजन कार्यक्रम को ईस्टप्लांट बस्ती सूर्य मंदिर कमेटी के संयोजक एवं पूजारी कमल नारायण चौबे के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा करके संपन्न कराया गया । भूमि पूजन के पश्चात आस-पास के क्षेत्रों में मुख्य अतिथि के द्वारा पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर महाबीर मुर्मू ने कहा कि प्रार्थना और ऑक्सीजन दोनों ही मनुष्य जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस कोरोनाकाल में भगवान की दुआ और ऑक्सीजन मनुष्य को बचाए रखा । इसलिए हम सभी को अपने-अपने आस-पास के क्षेत्रों में पौधारोपण अवश्य करें और इस संसार को हरा भरा रखें । संसार और मनुष्य जीवन को बचाए रखने की प्रयास करें ।
मौके पर ये थे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे पंकज पांडे , चंदन पांडे, सागर राय, रात्रि सिंह, अभिषेक यादव, देवेंद्र नाथ बनर्जी, कांति देवी, उषा देवी , पुष्पा देवी, संतलाल पाठक, शिवजी सिंह यादव, जोगिंदर कुमार सिंह , विक्रम सिंह , मनोज तांती, दुर्गेश ,दिनेश आदि उपस्थित थे ।