जमशेदपुर : शहर के ख्याति प्राप्त कवि और साहित्यकार गंगा प्रसाद अरूण की ओर से रचित मदन लेखा (प्रेम पत्र) पर आधारित पुस्तक प्रेम न बाड़ी उपजै का लोकार्पण 13 दिसंबर को किया जाएगा। यह किताब भोजपुरी में लिखी गई है। लोकार्पण का कार्यक्रम बिरसानगर जोन नंबर 9 में किया जाएगा। मौके पर मुख्य अतिथि मोटिवेटर समालोचक लेखक चंद्रेश्वर खां मौजूद रहेंगे। यह जानकारी रमेश भोजपुरिया ने दी।