जमशेदपुर : रेलवे लोको कॉलोनी में लोको पायलट की ट्रेनिंग करने के लिये आया प्रेमचंद्र साह (32) ने गुरुवार को अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने के पहले उसने सुसाइडल नोट भी लिखी थी. सुसाइडल नोट को पुलिस ने उसके पास से बरामद कर लिया है और घटना की जानकारी उसके परिवार के लोगों को भी दे दी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : छवि रंजन के बिहार और कोलकाता के ठिकाने पर भी चल रही है छापेमारी
दरवाजा तोड़ शव उतारकर अस्पताल लेकर गयी पुलिस
घटना की जानकारी पाकर परसुडीह पुलिस तत्काल पहुंच गयी थी और दरवाजा तोड़कर शव को उतारने के बाद रेलवे अस्पताल लेकर गयी थी. यहां पर जांच के क्रम में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. साहेबगंज के पंचकठिया गांव के रहनेवाले प्रेम महतो ने आखिर क्यों फांसी लगायी है यह चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं सुसाइडल नोट में भी उसने आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा भी नहीं किया है.
एक माह पहले आया था
प्रेम महतो के बारे में उसके साथियों ने बताया कि वह एक माह पहले ही साहेबगंज से आया हुआ था. उसका स्वभाव साधारण ही था. गुरुवार को सभी प्रशिक्षु लोको पायलट ट्रेनिंग के लिये चले गये थे, लेकिन प्रेम नहीं गया था. समय पूरा होने के बाद भी वह हॉस्टल में ही था. आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद बाकी के साथी परेशान होकर रह गये.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अभय सिंह प्रकरण में भाजपा में उभरी गुटबाजी के बीच संगठन में दिखी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की धाक