जमशेदपुर : आयकर विभाग की ओर से विक्की भालोटिया के जुगसलाई आवास समेत आधा दर्जन जगहों पर हुई छापेमारी के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी चल रही है. इसके पहले आयकर विभाग के अधिकारी पुलिस टीम के साथ लोहा कारोबारी विक्की भालोटिया को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे. यहां पर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
विक्की भालोटिया के आवास पर डेढ़ माह पूर्व डीजीसीआई की टीम ने छापेमारी की थी. तब विक्की भालोटिया गिरफ्त से बाहर थे. तीन दिनों पूर्व ही उन्हें कोलकाता के एक होटल में आयोजित समारोह में गिरफ्तार किया था. अब जाकर गिरफ्तारी का खुलासा हुआ है.
कई ठिकाने पर की गई छापेमारी
विक्की भालोटिया के जुगसलाई आवास के अलावा बिष्टूपुर कंपनी कार्यालय, आदित्यपुर कार्यालय, सोनारी आवास, सोनारी कार्यालय और बालीगुमा प्लांट में छापेमारी की गई थी.