जमशेदपुर : मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से जुगसलाई में 23 मार्च को आयोजित होनेवाले रंगारंग होली मिलन समारोह के आयोजन की तैयारियां पूरी हो गई है. इस आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये सुरेश शर्मा लिपु की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. इस दौरान तय हुआ कि 23 मार्च की शाम छह बजे से जुगसलाई के राजस्थान शिव मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा. बैठक में कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों पर चर्चा की गई एवं कार्यकर्ताओं के बीच जिम्मेदारियों का वितरण किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि होली मिलन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें चक्रधरपुर से विख्यात कलाकार धर्मेंद्र केजरीवाल एवं कोलकाता से नर्तकों की टीम आ रही है, जो राजस्थानी गीत संगीत के द्वारा होली के धमाल एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
कार्यक्रम के उपरांत ठंडाई एवं भोजन की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल एवं उपाध्यक्ष ओम प्रकाश रिंगसिया को अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया है. समाज के सभी गणमान्य लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं. जुगसलाई के प्रत्येक मारवाड़ी घर में आमंत्रण पत्र एवं गुलाल वितरित किया गया है. मारवाड़ी सम्मेलन, अग्रवाल सम्मेलन एवं युवा मंच की सभी शाखाओं के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया गया है. कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा, अग्रवाल सम्मेलन जुगसलाई शाखा, राणी सती सत्संग समिति एवं श्याम रात्रि निशान यात्रा समिति सहयोगी की भूमिका निभा रही है
इनकी है सक्रिय भागेदारी
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल किशोर अग्रवाल, मंटू अग्रवाल, अजय भालोटिया, संदीप मुरारका, अनीस खीरवाल, मनोज गोयल, दिलीप कांवटिया, विमल अग्रवाल अगरबत्ती, चिंटू भालोटिया, प्रकाश भालोटिया, अश्विनी अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, किशन मुरारी गोयल, मोहित चौधरी, संतोष छापोलिया, मनोज शर्मा ब्रोकर, राजेश गढ़वाल, राजू भरतिया, राजेश जैसुका, उत्सव मित्तल, प्रदीप बिदासरिया, अशोक संघी, टोनी भालोटिया, अनिल रिंगसियया, नवनीत चौधरी, महेश भाऊका, प्रवीण भालोटिया, संजय कसेरा, संगम कपूर, पीयूष गोयल, दीपक सावा, रोहित काबरा, आशीष मित्तल सहित समाज के अन्य जाने-माने लोग सक्रिय भागादारी निभा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : टाटा स्टील के ब्लास्ट फर्नेस में हादसा, ठेकाकर्मी घायल