जमशेदपुर : संत गाडगे जागृति मंच के कोर कमिटी की सदस्यों की बैठक साकची के बोधि सोसाइटी टेंपल में संपन्न हुई. इस मौके पर सर्वसम्मति से मंच का मिलन समारोह सह अभिनंदन समारोह स्थानीय बोधि टेंपल के सभागार में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बैठक में उपस्थित मंच के सदस्यों ने बताया कि मिलन समारोह में जहां वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा होगी, वहीं झारखंड विधान सभा-2024 में कांके विधान सभा से नवनिर्वाचित विधायक सुरेश बैठा का अभिनंदन किया जाएगा. मौके पर मंच की संरक्षिका श्रीमती शारदा देवी ने कहा कि संत गाडगे जागृति मंच समाज के उत्थान में अग्रणी भूमिका निभाएगा. उन्होंने बताया कि रविवार, 28 दिसंबर की सुबह 10 बजे से कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा. इसकी शुरूआत परिचर्चा से होगी. उसके बाद दोपहर 12 बजे नवनिर्वाचित विधायक सुरेश बैठा का अभिनंदन किया जाएगा. साथ ही, मंच से जुड़े सभी परिवार को भी सम्मानित किया जाएगा. समारोह में सुरुचि भोज का आयोजन किया गया है. इस बैठक में मुख्य रूप से श्रीमती शारदा देवी, उपेंद्र रजक, भोला रजक, गोपाल रजक, रूपेश रजक, कबीचंद रजक, दीपक रजक, राहुल रजक, दुर्गाराम बैठा, विनोद कुमार सहित मंच से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहें.