जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर समिति की ओर से चार दिवसीय छठ महोत्सव की तैयारियां जोरशोर से की जा रही है. इस संबंध में गुरूवार को मंदिर परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर समिति ने जानकारी दी. मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि छठ महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी स्तरों पर जोर-शोर से कार्य किया जा रहा है. ताकि इस भव्य आयोजन को सफल बनाया जा सके. सूर्य मंदिर तालाब समेत पूरे मंदिर परिसर में पेंटिंग एवं सफाई का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. तालाब की सफाई के बाद उसमें स्वच्छ निर्मल जल भरा जायेगा. इस जल की पारदर्शिता और स्वच्छता आकर्षक होगी. तालाब के भीतर-बाहर की लाइटिंग इंद्रधनुषी छटा को बिखेरेगी. इसके साथ ही, छठ महोत्सव के निमित्त मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र में आकर्षक विदयुत सज्जा की जा रही है. सूर्य मंदिर को विशेष तौर पर रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जायेगा. स्वयंसेवक छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा में लगातार सक्रिय रहेंगे. (नीचे भी पढ़ें)
पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी बिना किसी लाभ हानि के पूजन सामग्रियों की बिक्री नहीं करने का निर्णय लिया है. इसके स्थान पर 18 नवंबर को ग्यारह सौ जरूरतमंद व्रतधारियों के बीच निःशुल्क पूजन सामग्री का वितरण किया जाएगा. इसके लिए जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर व्रतधारियों का पता लगा कर उनकी सूची मंदिर समिति को सौंपे. इसके साथ ही भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन के लिए सूर्य मंदिर समिति पूर्ण रूप से तैयार है. इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोकगायिका निशा पांडेय, सुर संग्राम की विजेता ममता राउत एवं स्थानीय कलाकार द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. 19 नवंबर संध्या 7 बजे से उक्त कार्यक्रम होगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र के माध्यम से लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. प्रेस वार्ता में समिति के संरक्षक सह आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह, प्रमोद मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.