जमशेदपुर : लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 का पूर्वी सिंहभूम जिले में सफल संचालन करने के लिए भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से मतदाता दिवस पर आज जिले के डीसी अन्नय मित्तल को सम्मानित किया गया. यह सम्मान बेहतर संचालन और बेहतर नेतृत्व के लिए उन्हें दिया गया है.
जिले के हर नागरिक के मेहनत का है परिणाम
राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलने के बाद डीसी अनन्य मित्तल ने कहा कि यह सम्मान जिले के हर नागरिक के साथ-साथ जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों के मेहनत का परिणाम है. सामूहिक प्रयास से मिली उपलब्धि के लिए सभी को धन्यवाद दिया. जिले के डीसी को सम्मान मिलने पर जिला प्रशासन के सभी अधिकारी और कर्मचारी भी गद-गद हैं.