जमशेदपुर : निजी एंबुलेंस चालकों ने शुक्रवार को टाटा मोटर्स अस्पताल गेट के सामने धरना दिया। उनका कहना है कि वे 2 दिनों तक एंबुलेंस को नहीं चलाएंगे। इनके अनुसार लोगों के द्वारा इनके ऊपर अधिक चार्ज लेने का आरोप लगाया जा रहा है । कोरोना काल मे संक्रमित व्यक्तियों के आस पास जहां कोई जाने को तैयार नही होता वहीं इनके द्वारा उन मरीजों को लेकर अस्पताल पहुँचाया जाता है। सावधानी के तमाम जरूरत के समान भी मुहैया करवाया जाता है। बावजूद इनपर ज्यादा चार्ज का आरोप लगाया जाता है। यह गलत है और इसी के खिलाफ इनके द्वारा दो दिवसीय हड़ताल सह धरना दिया जा रहा है ।