जमशेदपुर : सिदगोड़ा जैप- 6 परिसर परिसर में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन शुक्रवार को एडीजी प्रिया दुबे ने फीता काटकर किया. मौके पर कमांडेंट आनंद प्रकाश सहित झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे. मौके परएडीजी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. उसके बाद विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच अतिथियों ने प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया.
एक ही छत के नीचे होंगे सभी कार्य
एडीजी ने बताया कि नए भवन के बनने से एक ही छत के नीचे सभी काम निष्पादित किए जा सकेंगे. इससे काफी सहूलियत होगी. कमांडेंट आंनद प्रकाश ने बताया कि झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की ओर से बेहतर गुणवत्ता के साथ इसका निर्माण कराया गया है. इसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. अगले पचास वर्षों को ध्यान में रखकर इस भवन का निर्माण कराया गया है.