जमशेदपुर।
बिष्टुपुर में मंगलवार को टाटा स्टील का बुल्डोजर चूना शाह बाबा की मजार के पीछे बसी बस्ती को उजाड़ने पहुंचा. यहां लगभग 100 झोपड़ियां हैं. टाटा स्टील के बुलडोजर और कर्मी पहुंचे तो यहां हंगामा मच गया. इस दौरान महिलाएं विरोध में उतर गईं. इसके बाद टाटा स्टील के कर्मियों पर मारपीट का भी आरोप लगा है. यहां रहने वाले बस्ती के लोगों का कहना है कि वह लोग जब अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध कर रहे थे तो उनके साथ मारपीट भी की गई. बिष्टुपुर की बस्ती में हंगामा जारी है. मुखी समाज के अध्यक्ष चेतन चौसा मुखी ने मामले की शिकायत जिला प्रशासन और मुख्य सचिव से की है. यहां से अतिक्रमण हटाने का पहले से कंपनी ने ऐलान किया था. इलाके के लोगों ने इसके विरोध में डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन भी किया था. लोगों का कहना है कि वह यहां लगभग 80 साल से झोपड़ी डालकर रह रहे हैं. उनका कहना है कि अगर यह टाटा स्टील की जमीन है तो ले ले लेकिन जो लोग यहां वर्षों से रह रहे हैं, उनके रहने का कहीं इंतजाम किया जाये. हंगामा होता देख बिष्टुपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया.