जमशेदपुर।।
पूर्वी सिहभूम जिला के मानगो कुमरुम बस्ती में चल रहे दिन केंन्द्र दयाल उपाध्याय कौशल विकासकी शिकायत को लेकर आजसू ने उपायुक्त कार्यलय में जोरदार प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के उपरांत जुगसलाई के पूर्व विधायक रामचन्द्र सहिस के नेतृत्व में एक ज्ञापन उपायुक्त के नाम सौपा गया।
इस सबंध में आजसू प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस ने बताया कि मानगो डिमना सड़क किनारे कुमरूम वस्ती ( बिग बाजार के पीछे स्थित दिन दयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र के विषय में लगातार शिकायत मिल रही है कि वहा काफी अनियमितता बरती जा रही है और प्रबंधन द्वारा अपने मनमाने तरीके से छात्र – छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है, नियोजन के नाम पर केन्द्र में प्रशिक्षण दिया जाता है यही नहीं परीक्षा ली जाती है। इसके बाद उत्तीर्ण हुए लडकियों को बाहर राज्यों के संस्थानों में भेजा जाता है। परंतु वंहा के संस्थानो के प्रबंधन पुनः परीक्षा के नाम पर इन छात्रों को प्रताड़ित किया जाता है । उन्होनें उदाहरण देते हुए कहा है देवकी महानद नामक छात्रा को बेंगलुरु भेजा गया और वंहा के संस्थान द्वारा एक किलो वजन कम होने के नाम पर निकाल दिया गया। इसकी जानकारी देने हेतु जब देवकी महानद ने केन्द्र के प्रिंसिपल सुनील सिंह नियोजन पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों को फोन कर सूचना दी गई तो किसी ने उसके फोन को गम्भीरता से नहीं लिया बल्कि उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया गया। तब उस लड़की ने अपने माँ को इसकी सूचना दी जब उसकी मां ने इसकी जानकारी लेने हेतु केन्द्र गई तो उसे डांट कर भगा दिया गया।, फिर उनकी माँ ने हमारे पार्टी के छात्र नेता हेमंत पाठक को इसकी जानकारी दी और जब हेमंत पाठक इसकी जानकारी लेने केन्द्र गए तो उन्हें और उनके साथ गए कुछ पत्रकार बंधुओं को भी धमकाया गया उसके बाद मेरे पास शिकायत मिलने पर जिला समिति आजसू पार्टी एवं मानगो थाना प्रभारी के हस्तक्षेप एवं दबाव पर देवकी महानद को जमशेदपुर लाया गया ।
पूर्व मंत्री सहिस ने कहा कि इस तरह की कई गरीब छात्र-छात्राओं को मानसिक रूप से शोषण किया जाता है , कौशल केंद्र में छात्रों को मिलने वाले भोजन में भी खराब गुणवत्ता वाला एवं अ समय पर दिया जाता है ।कौशल केंद्र के अगल बगल स्थानीय लोगो का कहना है कि छात्रावास में रात के अंधेरे में बड़ी बड़ी महंगी गाड़ियों से कई लोग आते है तथा वंहा नाच गान एवं पार्टियां होती है तथा अश्लील गाने बजाय जाते हैं एवं विरोध करने वाले छात्रों के साथ मारपीट की जाती है केंद्र के लड़कियों एवं लड़को का अलग अलग छात्रावास होने के बावजूद लड़कियों के छात्रावास में लड़को को रखा जाता है छात्रों के परिजनों को मिलने नहीं दिया जाता है तथा केंद्र के प्रबन्धक प्रिंसिपल नियोजन पदाधिकारी एवं एक महिला कर्मचारी द्वारा अपनी ऊंची पहुंच एवं पहचान का हवाला देकर परिजनों एवं उनका विरोध करने वाले को धमकी दिया जाता है ।
गम्भीर आरोप है पूरी निष्पक्षता से जांच हो तो कई लोग फसेंगे – कन्हैया सिंह
आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि पिछले 3 माह का रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का कौशल विकास केंद्र में लगे सी सी टी वी फुटेज की जांच की जाए जिससे पता चल सके कि रात के अंधेरे में कौन कौन लोग केंद्र में आते हैं ?
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से मुन्ना सिंह ब्रजेश, राहल राज, शैकेत सरकार समेत अन्य मौजद रहे ।.