जमशेदपुर : विश्व ह्यूमन राइट्स डे पर मंगलवार की सुबह शार्क नेशन इंटरनेशनल हुमन राइट्स की ओर से बेघर-बंजारों को कंबल ओढ़ाकर उन्हें राहत देने का काम किया गया. संस्था के लोग बिष्टूपुर के कालीबाड़ी के ठीक सामने पहुंचे हुए थे. इस बीच जो भी गरीब और बेसहारा लोग ठंड में ठिठुरते हुए नजर आए थे उन्हें कंबल ओढ़ाकर राहत देने का काम किया गया.
कई संस्था के लोग आ रहे आगे
ठंड को देखते हुए शहर के कई संस्था के लोग भी बेघर-बंजारों को कंबल देने के लिए आगे आ रहे हैं. जहां एक तरफ स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर कंबल वितरण किया गया वहीं बस स्टैंड और चौक-चौराहों पर भी कंबल बांटे गए. तन ढकने के लिए जिनके पास कपड़े नहीं थे, उन्हें कंबल मिलने से काफी राहत मिल रही है. आज भी कई लोगों को सुबह से ही सड़क किनारे फुटपाथ पर सोए अवस्था देखा जा सकता है.