जमशेदपुर :पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ स्थित नरसिंह वाटिका हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार की सुबह एक चिट्ठी मिलने और आपत्तिजनक सामान बरामद होने के बाद सुबह से ही लोगों का जनाक्रोश भड़का हुआ है. लोग जुलूस निकालकर थाने पर पहुंचे और प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की. घटना के बाद से पूरे ईलाके में रैफ को उतार दिया गया है.
शनिवार की अहले सुबह जब पुजारी मंदिर में पहुंचे तब उन्होंने आपत्तिजनक सामान को देखा और इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी. इसके बाद से ही वहां के लोग गोलबंद होने लगे. खासकर हिन्दू संगठन के लोगों में अलग से उबाल देखा जा रहा है.
आखिर क्या लिखा है पत्र में
आखिर उस बरामद पत्र में लिखा लिखा है और किसने लिखा है इसका खुलासा समाचार लिखे जाने तक नहीं हुआ है. घटना के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग पहुंचे और मंदिर से थाने तक जुलूस निकाला.
बिगड़ गया है माहौल
हनुमान मंदिर से आपत्तिजनक सामान बरामद होने के बाद से धालभूमगढ़ का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया है. लोगों ने वहां की सभी दुकानों को बंद करवा दिया है. साथ में सड़क को भी जाम कर दिया है.
देखते ही बन रहा था लोगों का जनाक्रोश
धालभूमगढ़ के हनुमान मंदिर में आपत्तिजनक सामान मिलने के बाद लोगों का जनाक्रोश भड़का हुआ है. सैकड़ों की संख्या में लोग थाने पर पहुंचे और हंगामा किया. साथ में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की.
पुलिस ने कहा कि असामाजिक तत्वों का काम
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि यह काम असामाजिक तत्वों का है. घटना के संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करेगी.