जमशेदपुर
सीतारामडेरा थाना अंतर्गत न्यू सीतारामडेरा में गत 21 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा घर के बाहर खड़ी एक पल्सर मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई थी. इस संदर्भ में वादी कुमार सोनू सिंह के बयान पर सीतारामडेरा थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में सीतारामडेरा निवासी रोहित भुईयां और बिरसानगर जोन नंबर तीन तैली बस्ती निवासी जगराज सिंह को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से पल्सर मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. शनिवार को दोनों को जेल भेज दिया गया है. मामले का उदभेदन करने में थाना प्रभारी अखिलेश मंडल, अवर निरीक्षक संजय यादव, ओम प्रकाश राय, पवन कुमार, गुलशन भुइयाँ, पिंकी प्रियंका हेमब्रम शामिल थे.